Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

बडनगर थाने के सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट , बदमाशो ने रिवाल्वर भी लूटी

उज्जैन जिले के बड़नगर में रात में घर से ड्यूटी पर जा रहे सब इंस्पेक्टर से मदद मांगने के बहाने रोककर तीन बदमाशों ने हमला कर सरकारी पिस्टल लूट कर भाग गए। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी हुई पिस्टल बरामद कर ली। आरोपियों को पकड़ने के दौरान बड़नगर टीआई घायल हुए है।

बुधवार रात करीब 12:20 बजे बड़नगर में नाइट गश्त पर जा रहे बड़नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोवर्धन बैरागी को रुनिजा रोड पर धाकड़ किराना दुकान और ढाबे के पास से तीन बदमाशों ने रोका। उन्होंने एसआई बैरागी को रोककर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी युवकों ने सब इंस्पेक्टर बैरागी की सर्विस पिस्टल, मोबाइल और पर्स छीनकर भाग गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एडिशनल एसपी नितेश भार्गव सहित अन्य अधिकारी बड़नगर पहुंचे। पुलिस ने रातभर तलाशी के बाद सुबह होने तक घेराबंदी कर सरकारी कन्या स्कूल के बरामदे में सो रहे तीनों लुटेरों (1) संजय उर्फ सुनील उर्फ टारजन पिता शोभाराम उम्र 23 साल निवासी ग्राम मिण्डका थाना भाटपचालाना ,(2) अभिषेक सिंह पिता तेजुसिंह पंवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम जाफला, (3) अजय पिता सुभाष विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी ग्राम डोलाना थाना बदनावर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान भी बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया जिससे बड़नगर टीआई जख्मी हुए है। बड़नगर टीआई ने बताया कि तीनो आरोपी संगम पेट्रोल पम्प पर काम करते है। बदमाशों में दो रिकॉर्ड शुदा है।

Related posts

बिछड़ौद के श्री गलगल महादेव मंदिर परिसर में लगा दो दिवसीय मेला, 30 हजार से अधिक ग्रामीण पहुंचे

jansamvadexpress

नेशनल चैनल नवभारत टाइम्स की महिला पत्रकार नैना यादव के साथ उज्जैन में बदसलूकी

jansamvadexpress

कीर्ति वर्धन सिंह ने 19वीं NAM मध्यावधि मंत्रिस्तरीय बैठक में लिया भाग

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token