Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

बाइक चोरी कर कोर्ट पंहुचा युवक बोला मैंने हत्या की है में सरेंडर करने आया हूँ

उज्जैन | मध्य्र्पदेश के उज्जैन में आज एक ऐसा मामला सामने आया जिससे ना सिर्फ पुलिस महकमा हैरान परेशान हो गया बल्कि न्यायलय में भी सरगर्मी बढ़ गई , दरअसल एक युवक आज कोर्ट में पंहुचा और न्यायलय परिसर में हंगामा करने लगा और कहने लगा की मैंने हत्या की है मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए |

न्यायलय में जब एक युवक के मुंह से निकले शब्द  मैंने मर्डर किया है, मुझे रोको मत। मुझे न्यायालय में सरेंडर करना है, कुछ यही बात कहते हुए सुबह-सुबह न्यायालय क्षेत्र में एक युवक पहुंचा और उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। युवक द्वारा हत्या की बात कहे जाने से न्यायालय के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड घबरा गए। उन्होंने जैसे तैसे युवक को शांत किया और इस बात की जानकारी तुरंत माधव नगर थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत न्यायालय पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

जब पुरे मामले की जानकारी  लगने पर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने  बताया कि अरबाज पिता शकीर निवासी लोहे का पुल हाल मुकाम आदर्श नगर नागझिरी नशे का आदी है। कुछ दिनों पहले उसे घर वालों ने कायथा में जमात के लिए भेजा था, लेकिन आज सुबह अरबाज इस जमात से वापस आ गया और घटिया से किसी व्यक्ति की बुलेट चुराकर सीधे कोर्ट पहुंचा। यहां पहुंचते ही उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

कहने लगा कि मैं हत्या करके न्यायालय में आया हूं। मुझे न्यायाधीश महोदय के सामने सरेंडर करना है। इस मामले में थाना प्रभारी लोधा ने बताया कि अरबाज को गिरफ्तार कर जब हत्या के मामले की तस्दीक की गई तो बात झूठी निकली। उसके परिजनों को थाने पर बुलवाया गया, जहां पता चला है कि वह नशे का आदी है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। लोधा ने बताया कि इस मामले में घटिया थाना क्षेत्र में जहां युवक के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। वहीं, माधवनगर  थाने में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

जर्मनी यात्रा के दोरान उद्योगपतियों ने दिखाई एमपी में इन्वेस्ट में रूचि : जर्मनी के व्यापारियों को भोपाल में जमीन अलार्ट

jansamvadexpress

आतिशी ने दिया दिल्ली मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा : 26 साल दिल्ली में भाजपा की बन रही सरकार

jansamvadexpress

हिमाचल पहुचे प्रधानमंत्री जनसभा को करेंगे संबोधित

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token