Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

भाजपा से उज्जैन उत्तर प्रत्याशी का वार्ड 21 और 22 में हुआ जनसंपर्क कहा उज्जैन उत्तर में विकास की इबारत लिखी जा रही है – अनिल जैन कालूहेड़ा

उज्जैन। उज्जैन उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने वार्ड क्रमांक 21 व 22 में शनिवार को कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित आमजन उपस्थित रहे। जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने गर्मजोशी के साथ पुष्पवर्षा और आतिशबाजी कर भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन का स्वागत किया।

जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार जनसंपर्क के दौरान उज्जैन उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि उज्जैन के विकास का जो संकल्प हमने मिलकर देखा है, उसे पूरा करने की शुरुआत हो चुकी है। आपके आशीर्वाद से आज उज्जैन विकास की करवट बदल रहा है। जिस उज्जैन को सबसे पिछड़े शहर के रुप में जाना जाता था, उसमें अब विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। वह दिन दूर नहीं जब भोपाल-इन्दौर की तर्ज पर उज्जैन का नाम भी महानगरों की कतार में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास की राजनीति करती है, क्योंकि इसकी चाल, चरित्र और चेहरा सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वजन का हित करने वाला है, मैं हर पल आपका सेवक बनकर आपके साथ ही रहूंगा। श्री अनिल जैन कालूहेड़ा का जनसंपर्क वार्ड 21 व 22 में प्रातः 9 बजे गणगौर दरवाजे से प्रारंभ होकर दानीगेट, कार्तिक चौक, सिंहपुरी, पानदरीबा, मगरमुहा, ख़टीकवाड़ा, छोटा तेलीवाड़ा, ढाबा रोड़, पटनी बाजार, कुमावत धर्मशाला होते हुए शगुन गार्डन पर समापन हुआ ।


इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोद, ओम अग्रवाल, हेमंत वर्मा, सोनल जोशी, घनश्याम शर्मा, पं. गिरीश शास्त्री, प्रकाश शर्मा, विनीता शर्मा, अजय तिवारी, गणेश गोड़, महेंद्र रघुवंशी, मुक्तक गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी उज्जैन उत्तर विधानसभा मीडिया संयोजक अपूर्व देवड़ा ने दी ।

Related posts

एमपी में इस बार धनतेरस पर बारिश की संभावना : कई जिलो में तूफ़ान और बूंदाबांदी

jansamvadexpress

हरियाणा में चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरे:3 किमी रेलवे ट्रैक टूटा; दिल्ली-अमृतसर पैसेंजर, 2 एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द; 38 डायवर्ट की

jansamvadexpress

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी : वडोदरा में मोदी और स्पेनिश PM का रोड शो जारी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token