दिल्ली || भारतीय वायुसेना ने छह दशक की सेवा के बाद आज चंडीगढ़ में मिग-21 विमान को विदाई दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह, साठ वर्ष से भी अधिक समय तक देश की सेवा करने वाले इस विमान के एक युग के अंत का प्रतीक है। इस विमान को 1960 के दशक में वायु सेना में शामिल किया गया था।
