Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

भोपाल में सामूहिक सुसाइड का मामला , एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

भोपाल के रातीबड़ इलाके में एक परिवार के शव मिले हैं। गुरुवार को दंपती के शव घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले। दो बच्चों को जहर देने की आशंका है। कर्ज से परेशान होकर परिवार ने यह कदम उठाया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कर्ज का जिक्र है।

परिवार ने चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। लिखा- मेरे परिवार को माफ कर दें। मैं मजबूर हूं। शायद हमारे जाने के बाद सब अच्छा हो जाएगा। मेरा सभी से यही निवेदन है कि हमारे जाने के बाद मेरे परिवार वालों को लोन के लिए परेशान न किया जाए। न ही किसी रिलेटिव, कलीग को परेशान किया जाए।

मैं अपने पापा जी, मम्मी जी, बाबू जी, अम्मा जी, तीनों बहनों, बड़े भईया, अन्नु दी, दोनों साली… सभी से माफी से माफी मांगता हूं। हमें माफ कर दें। हमारा साथ बस यहीं तक था।

हमारी दूसरी इच्छा है कि हमें सामूहिक दाह संस्कार करें। पोस्टमॉर्टम न किया जाए, ताकि हम चारों साथ रहें।

सॉरी फॉर एवर लिखकर परिवार ने स्माइल करते हुए इमोजी भी बनाई है।

Related posts

स्कूलों की मोनोपाॅली पर भोपाल कलेक्टर जारी करेंगे आदेश

jansamvadexpress

क्रूनो पार्क में एक और चीता की मौत , नामीबिया से लाये गए अब तक 10 चीतों की मौत

jansamvadexpress

केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले किया प्रशासनिक फेर बदल : 1992 बैच के IAS अरुणीश चावला बने राजस्व सचिव 

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token