भोरासा निप्र,भोरासा नगर में वार्ड क्रमांक 2 में स्थित नगर का मुख्य शमशान घाट पर काफी ज्यादा अव्यवस्था है और कई विकास कार्यों की बाट यह शमशान जौ रहा है जिसको लेकर नगर के नागरिकों के द्वारा जन सहयोग से रुपए इकट्ठा किया गया है इन रुपयों का नगर में बने मुक्तिधाम में सौंदर्य करण के कार्य करवाए जा रहे हैं जैसे बाउंड्री निर्माण, गार्डन निर्माण, चबूतरा निर्माण, जैसे अन्य कार्य नगर के जन सहियोग से कुछ निर्माण कार्य यहां करवाएं जा रहा है जिसका निरीक्षण करने नगर परिषद के अध्यक्ष संजय जोशी पहुंचे इनके साथ उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, पार्षद भादर भाटिया, सुरेश मालवीय, सचिन यादव, मनोज शुक्ला, अभय नागर ,सुरेश राठौर, व नगर के अन्य गणमान्य नागरिक मोजूद थे सभी ने यहां हो रहे कार्यों की समीक्षा की ओर अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य करने की हिदायत दी साथ ही उन्होंने नगर के नागरिकों से अपील की है की इस कार्य को आगे बड़ाने के लिए सभी लोग आगे आए और तन मन धन से सहयोग करे ताकि यहां और भी कार्य जो अधूरे पढ़े हुए है वो पूर्ण हो सके ।
