भौरासा निप्र नगर में संपूर्ण क्षेत्र व नगर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर भौंरासा नगर में 11 कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन 22 अप्रैल से शुरू किया गया था जिसमें विधि-विधान पूर्वक अनेकों ब्राह्मण इस यज्ञ को करवा रहे थे इस यज्ञ में नगर के सभी समाज के 28 जोड़े सम्मिलित होकर के यज्ञ में आहुतियां डाल रहे थे |
इस यज्ञ की शुरुवात शंकराचार्य जी के द्वारा करवाई गई थी इस यज्ञ में नगर व क्षेत्र से भरपूर सहयोग जनता के द्वारा दिया गया वही नगर परिषद अध्यक्ष व नगर पुरोहित संजय जोशी के द्वारा बताया गया कि यह यज्ञ नगर में खुशहाली सुख समृद्धि के लिए करवाया गया है जहां-जहां श्री लक्ष्मीनारायण जी का यज्ञ होता है वह नगर आने वाले वर्षों में और भी खुशहाल व संपन्न हो जाता है इसी को लेकर नगर वासियों के द्वारा यहां पर इस यज्ञ का आयोजन करवाया गया है वही नगर में हमें भी काफी अच्छा सहयोग नगर वासियों की ओर से दिया गया है आज यहां पर यज्ञ का समापन हुआ है वही पूर्णाहुति के साथ पूरे नगर में एक विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए वही इसके पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ यह कार्यक्रम स्थानीय गड़ी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया यहां सुबह और शाम को सैकड़ों लोग भी दर्शन का लाभ लेने पहुंच थे वही दोपहर में शंकराचार्य जी के द्वारा श्री भागवत कथा का वाचन भी किया जा रहा था इस कथा को सुनने के लिए लोग काफी तादाद में यहां पर एकत्रित हुए वही कार्यक्रम के पश्चात गड़ी मंदिर पुजारी नारायण शर्मा के द्वारा नगर की जनता का आभार व्यक्त किया गया
