दिल्ली | देश में होने वाले आम चुनाव का छटा चरण आज संपन्न हो रहा है इस चरण में देश की राजधानी दिल्ली की भी सात सीटो पर मतदान होने जा रहा है , दिल्ली वीआइपी का गढ़ होने के कारन सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर VIP का मतदान केन्द्रों पर आगमन बना हुआ है , कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने भी साथ में मतदान केंद्र पहुच कर मतदान किया , इस दोरान राहुल ने अपनी माँ सोनिया गाँधी के साथ एक सेल्फी भी ली जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर भी की है |
previous post
