Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागधर्मराष्ट्रीय

महाकाल मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुले , गिरते पानी में भी कम नही हुई लोगो की आस्था

  • महाकाल मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खोले गए,
  • वर्ष में एक बार 24 घण्टे के लिए खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर,
  • महानिर्वाणी अखाड़े के महंत करते हैं पूजन पाठ,
  • नागचंद्रेश्वर मन्दिर और महाकाल मन्दिर के दर्शन के लिए है अलग अलग व्यवस्था,

उज्जैन (जनसंवाद एक्सप्रेस) ||  मध्यप्रदेश में आज नागपंचमी का पर्व मनाया जा रहा है , धार्मिक नगरी उज्जैन में नागपंचमी के पर्व का खास महत्व होता है ,यही कारण है की  बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नागपंचमी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा हे । महाकालेश्वर मंदिर में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट परंपरा अनुसार रात्रि 12 बजे खोल दिए गए। भगवान नागचंद्रेश्वर के पूजन के बाद मंदिर में रात से ही श्रद्धालु दर्शन कर रहे हे। दर्शन का यह सिलसिला लगातार 24 घंटे तक चलता रहेगा। नागचंद्रेश्वर के साथ ही बाबा महाकाल के दर्शन को भी भक्तो की भीड़ उमड़ रही हे।

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन की महत्ता हे। यहाँ महाकाल मंदिर के शीर्ष पर भगवान नागचंद्रेश्वर का अति प्राचीन मंदिर हे। इस मंदिर में नाग पर विराजत शिव पार्वती की अति दुर्लब मूर्ति हे। मान्यता हे की मंदिर में नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा के दर्शन और पूजन से शिव पार्वती दोनों ही प्रसन्न होते हे साथ ही सर्प भय से भी मुक्ति मिलती हे।

नागपंचमी पर नाग को दूध पिलाने की भी परंपरा हे इसलिए श्रद्धालु यहाँ नाग की प्रतिमा पर दूध चढा रहे हे। उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मन्दिर में स्थित मूर्ति 11 वी शताब्दी के परमार काल की है। नागचंद्रेश्वर मंदिर में स्थापित प्रतिमा में शेषनाग की सैय्या पर भगवान शिव तथा पार्वती के साथ भगवान गणेश और कार्तिक भी विराजित है। बताया जाता है की यह प्रतिमा नेपाल से लाई गई थी।

भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए प्रशासन ने माकूल इंतजाम किये हे। सुरक्षा के साथ ही श्रधालुओ की सुविधा के लिए बेरीकेट लगाए गए हे ताकि दर्शन आसानी से हो सके। cctv और ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है।
भगवान महाकाल के दरबार में स्थित नागचंद्रेश्वर का मंदिर वर्ष में केवल एक बार ही खुलता हे। इसलिए नागपंचमी पर खुलने वाले इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु एक दिन पहले से ही कतार में लग जाते हे।

गिरते पानी में भी कम नहीं हो रही श्रधालुओ की आस्था की भीड़ 

देर रात से ही नाग्चंद्रेशावर मंदिर के दर्शन के लिए श्रधालुओ की भीड़ लगी हुई है रात बारह बजे शासकीय पूजन के बाद से ही आम लोगो के लिए दर्शन शुरू कर दिए गए थे , गिरते पानी में भी श्रधालुओ की भीड़ कम नहीं हो रही है और लगातार दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुँच रहे है |

Related posts

सिंहस्थ क्षेत्र जमीन अधिग्रहण मामले में आज किसान और कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक

jansamvadexpress

दुर्लभ कश्यप की ह्त्या के आरोपी पर जानलेवा हमला , कोर्ट पेशी के दोरान हुआ फायर

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट आज, लेखानुदान 12 फरवरी को; विपक्ष ने की हरदा हादसे पर चर्चा की मांग

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token