Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

महाकाल मंदिर में न्यू इयर के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था , प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए चलती भस्म आरती और प्रथक कतार की व्यवस्था बनाई

उज्जैन | साल की विदाई के साथ ही नए वर्ष का आगाज होने वाला है ऐसे में विंटर विकेशन पर और न्यू इयर के मोके पर उज्जैन में देश भर से  श्रधालुओ आने वाले है , भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने   धर्म नगरी उज्जैन में यह पहली बार होगा, जब महाकाल लोक घूमने वालों के लिए अलग लाइन लगेगी। ऐसे भक्त, जिन्हें सिर्फ महाकाल लोक में जाना है, वे चार धाम मंदिर से अलग लाइन में लगकर पिनाकी गेट से महाकाल लोक में प्रवेश कर सकेंगे। इसी गेट से बाहर आ सकेंगे।

31 दिसंबर से 1 जनवरी तक महाकाल मंदिर में 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक व्यवस्था बदल जाएगी।

मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं को चारधाम से प्रवेश मिलेगा। शक्तिपथ होते हुए महाकाल लोक में प्रवेश कर सकेंगे। फैसिलिटी सेंटर और फिर टनल होते हुए गणेश मंडपम से दर्शन कर निर्मल्य द्वारा से बाहर होंगे। गणेश मंदिर और फिर हरसिद्धि मंदिर से वापस चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।

उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए जूते स्टैंड, पानी, पार्किंग, शेल्टर की व्यवस्था की जाएगी। भजन मंडली के भी इंतजाम किए जाएंगे। साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। त्रिवेणी संग्रहालय और मंदिर परिसर में मेडिकल कैम्प की व्यवस्था कर रहे हैं।

भक्तों को महाकाल मंदिर दर्शन के लिए करीब 1 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। बैरिकेड से महाकाल लोक होते हुए महाकाल मंदिर में एंट्री दी जाएगी। VIP बेगमबाग से प्रवेश कर यहीं बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क कर सकेंगे। निर्माल्य गेट से इन्हें एंट्री मिलेगी। 1 जनवरी को शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी। दरअसल, 250 रुपए देकर शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालु एक दिन यह व्यवस्था का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

Related posts

महाराष्ट्र में आज नाम वापसी का दिन : 06 बड़े दल इस बार चुनाव मैदान में

jansamvadexpress

कल्लाकुरिची में जहरीली शराब से 29 की मौत , 60 से ज्यादा का इलाज जारी

jansamvadexpress

RSS प्रमुख डाक्टर मोहन भागवत बोले पूरी दुनिया हमारा परिवार

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token