Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागराष्ट्रीय

महाकाल मंदिर में पहुंचा बारिश का पानी ,नंदी हाल में भराया पानी .कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना कहा ये है 800 करोड़ का विकास

उज्जैन |शुक्रवार की रात को उज्जैन सहित आसपास के इलाको में तेज बारिश का असर देखने को मिला , उज्जैन में तेज मुसलाधार बारिश के कारण शहर की सडको पर जल भराव की स्थिति बन गई थी , विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के अंदर भी बीती रात बारिश के पानी घुस आने से अफरातफरी मच गई. तेज बारिश होने के कारण महाकाल मंदिर के  कार्तिक और गणेश मंडपम तक पानी पहुंच गया. बारिश का पानी इतना ज्यादा था कि दर्शनार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश का पानी नंदी हॉल तक भी पहुंच गया. बारिश के पानी से यहां के घाट डूबे दिखे. कई और मंदिरों में भी पानी घुस गया.

बीती रात शयन आरती के दौरान ही बारिश का पानी गणेश मंडपम और कार्तिक मंडपम तक पहुंच गया था लेकिन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने तत्काल इस संकट को दूर कर  लिया.ओर अगले दिन के लिए  मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने की व्यवस्था की गई ,मंदिर की  टीम ने तत्काल पानी को वहां से निकाल दिया. हालांकि शिप्रा का भी जल स्तर बढ़ रहा है जिसके चलते गंभीर डैम के गेट खोलने पड़े हैं. लेकिन शासन पूरी तरह से सतर्क है. हालात पर पूरी नजर हैं. कहीं कोई असुविधा नहीं है. किसी के जान माल की हानि की भी कोई सूचना नहीं है.|

वही अब एक बार फिर महाकाल मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार पर आरोप प्रत्यारोक लगाना शुरू कर दिए है कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भाजपा की शिवराज सरकार पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगते हुए कहा है की महाकाल मंदिर में पानी भर जाना दर्शाता है की 800 करोड़ का विकास किस तरह से हो रहा है , मंदिर में पूर्व में भी पानी भरा था लेकिन बावजूद इसका हल नहीं निकाला गया , शहर में वाटर ड्रेन लाइन डाली गई जो फेल साबित हुई है |

शहर की पॉश कालोनियों की सडको पर बारिश का पानी देखने को मिला है जो प्रशासन की स्मार्ट सिटी के तहत किये गए कार्यो में हुए भ्रष्ट्राचार को उजागर करता है |

 

कलेक्टर ने की अपील 

देर रात हुई बारिश के दोरान शहर के सडको के साथ साथ शिप्रा नदी का भी जल स्तर बढ़ा था और गंभीर डेम के गेट भी खोले गए थे इसी बिच महाकाल मंदिर में भी शयन आरती के दोरान जल भराव की स्थिति बनी थी जिसे तत्काल ही मोटर के माध्यम से बाहर कर दिया गया था और दर्शन व्यवस्था को सुजारु रूप से शुरू कर दिया गया था लेकिन सोशल मिडिया पर मंदिर के विडिओ को इस तरह वायरल किया जा रहा है जैसे जल अभी भी भरा है और दर्शनार्थी परेशांन हो रहे है , उक्त मामले में अब जिला कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने अपील करते हुए कहा है की मंदिर में दर्शन व्यवस्था जारी है पानी भरने की अफवाह फैलाई जा रही है और जो इस प्रकार के गलत मेसेज चला रहा है उसपर कार्रवाही की जाएगी |

Related posts

नही थम रहा चीन यूक्रेन युद्ध ,अब यूक्रेन युद्ध में रूस को “घातक मदद” दे सकता है चीन : अमेरिका

jansamvadexpress

Bhopal: राजधानी  भोपाल में निगम कर्मियों द्वारा  राष्ट्रीय ध्वज जलाने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने किया विरोध, सीएम से कार्रवाई की मांग

jansamvadexpress

40 क्विंटल फूलो से खेली गई होली भस्म आरती में भक्त और बाबा ने खेली होली

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token