नागदा से राकेश शर्मा
उज्जैन ( नागदा ) |आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनेतिक दलों की सक्रियता देखते ही बनती है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन जिले की नागदा तहसील में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है , वे यहां पर रोड शो , विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे । निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1:50 पर भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे तथा दोपहर 2:45 पर नागदा पहुंचेंगे । यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग ले कर वे अपराहन 5:45 पर हेलीकॉप्टर से इंदौर के लिए रवाना होंगे ।इसी के साथ लगातार नागदा को जिला बनाने की मांग पर भी आज मुख्यमंत्री कुछ बड़ी घोषणा कर सकते है
