उज्जैन में रविवार शाम को भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान महाकालेश्वर मंदिर पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचीं. उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा की और माथे पर तिलक लगाकर जय श्री महाकाल के जयकारे लगाए. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को समझाना चाहती हूं कि रमजान में पहले भगवान राम आते हैं और फिर अजान के शब्द में जान आता है. यही नहीं इस दौरान वह नंदी हॉल से माथा टेककर मनोकामना मांगती हुई भी नजर आईं.
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाजिया इलाही खान बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंची थीं, जहां पंडित आकाश गुरु ने चांदी द्वार से नाजिया खान को बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कराई. इस दौरान नाजिया खान बाबा महाकाल की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आईं. उन्होंने बाबा महाकाल को पुष्पहार और प्रसाद चढ़ाने के साथ माथे पर तिलक लगवाया. जय श्री महाकाल का उद्घोष किया और उसके बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

