Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

राहुल , अखिलेश , ओवेसी और डिम्पल यादव ने ली सांसद पद की शपथ , राहुल ने कहा जय संविधान तो ओवेसी बोले जय फिलिस्तीन

18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद पद की शपथ के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। राहुल गांधी ने जय हिन्द, जय संविधान कहा। वहीं, बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने हिन्दू राष्ट्र की जय का नारा लगाया।

लोकसभा स्पीकर को लेकर भी पक्ष-विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। NDA प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के. सुरेश को प्रत्याशी बनाया है। दोनों प्रत्याशियों ने दोपहर 12 बजे से पहले नॉमिनेशन फाइल किया। स्पीकर पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी।

के. सुरेश की दावेदारी पर ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने नाराजगी जताई है। पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा- हमसे इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया गया, कोई बात नहीं हुई। दुर्भाग्य से ये एकतरफा फैसला है। अभिषेक के बयान पर राहुल ने कहा- जय संविधान।

राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के समर्थन के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने की बात कही थी, हालांकि अब तक कॉल नहीं आया।

राहुल के बयान पर राजनाथ सिंह ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि मैंने स्पीकर पद के समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से तीन बार फोन पर बातचीत की है। वे सीनियर लीडर हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं।

Related posts

घर के बाहर खेल रहे मासूम पर चढ़ी कार ,गंभीर रूप से घायल हुआ बच्चा ,घटना सीसीटीवी कैमरों में हुई कैद

jansamvadexpress

iran vs israel: भारत ने अपने नागरिकों से तेहरान छोड़ने को कहा:दूतावास से जल्द संपर्क करने की सलाह

jansamvadexpress

भाजपा सांसद शंकर लालवानी निर्वाचन शून्य करने की मांग : हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 18 सितम्बर को

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token