Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौर संभागधारमध्यप्रदेशराज्य

वर्ग विषय समाज के लड़कों द्वारा जैन साधु संत के साथ अशोभनीय घटना के विरोध में बदनावर सकल जैन श्री संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया

रिपोर्ट:- सचित बाहेती

जैन समाज के साधु संत थांदला में विराजित है पूज्य महाराज सा जंगल जा रहे थे वह रास्ता स्थानक भवन से कब्रिस्तान के पास वाले सरकारी मैदान से होकर लिमडी रोड पर निकलता है उस रास्ते पर वर्ग विशेष समाज के लड़कों द्वारा बिना कुछ कारण के पूज्य मसा को अभद्र भाषा का प्रयोग कर कमेंट किया वह बहुत ही अनाप-शनाप भाषाओं का प्रयोग कर (गालियां)दी गयी एवं उनका पीछा कर जंगल पधार रहे थे तब उनको परेशान किया जाने लगा यह घटना करीब पूज्य महाराज साहब के साथ विगत 3 से 4 दिनों तक घटित होती रही उसके बाद में मसा द्वारा समाज को बताया गया और वहां के समाज द्वारा विरोध स्वरूप ज्ञापन दिया गया है अभी तक उन असामाजिक समाज के लड़को पर कार्रवाई नहीं हो पाई है हम सभी जैन समाज के लोग शांत स्वभाव के हैं हमारे साधु-संत हमारी धरोहर है हमारे साधु संत के साथ ऐसी घटना घटित होना बहुत ही निंदनीय अपराध है !
हम आपसे यही निवेदन करते हैं जिन्होंने यह कार्य किया है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कहीं पर भी पूज्य महाराज सा व सभी समाज के संतो के साथ ऐसी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सके!

इस घटना के विरोध स्वरूप आज बदनावर सकल जैन श्री संघ व सकल हिन्दू समाज के आहवान पर सभा मंच चौराहा से नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रैली के रूप में नारे लगाते हुए बस स्टेण्ड पर पहुंचे
रैली में श्रावक श्राविका बच्चे एवं समस्त समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया
जहा पर समाज के लोगो द्वारा संभोदित किया सर्वप्रथम वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ से श्री श्रीपाल जी नाहर मूर्तिपूजक जैन संघ से श्री महेंद्र जी सुंदेचा साधुमार्गी जैन संघ से अनिल जी लुनिया दिगम्बर समाज से पवन जी पाटोदी राष्ट्रीय स्वयं संघ से पवन काका माहेश्वरी समाज से मोहन जी सोमानी पार्षद संतोष जी चौहान मनीष जी बोकड़िया ने किया !
संचालन विजय जी बाफना ने किया
ज्ञापन का वाचन सौरभ जी चौधरी ने किया उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के नाम श्री अनुविभागीय अधिकारी महोदया श्री मेघा जी पवार को समाज के सदस्यों द्वारा दिया गया !
रैली में पधारे सभी समाज के सदस्यों का आभार अनूप जी जैन ने माना

Related posts

ऋषिकेश और इंदौर की ट्रेन में शरीर के टुकड़े मिलने वाले मामले में पुलिस का खुलासा , उज्जैन के कमलेश ने दिया वारदात को अंजाम

jansamvadexpress

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी बैंक डिफाल्टर ,कोर्ट ने दिए वेयर हॉउस नीलामी के आदेश

jansamvadexpress

प्रौद्योगिकी-संपन्न शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए एबीपीएस प्राचार्य कुमार सम्मानित

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token