नगर में बाबा भवरनाथ जी मंदिर प्रांगण मैं जगह-जगह रखी अवैध गुमटिया हटाई गयी,,,,,
बाबा भवरनाथ जी मंदिर प्रांगण मे स्थित अवैध अतिक्रमण प्रशासन में जेसीबी की मदद से हटाया|
नगर भौरासा में नायब तहसीलदार श्रीमती दीपिका परमार, नगर परिषद सीएमओ श्रीमती सविता सोनी व भोरासा थाना से सहायक उपनिरीक्षण चेतसिंह परते अपने दलबल के साथ नगर के भवरनाथ मंदिर प्रांगण मैं अतिक्रमण हटाने निकले व अतिक्रमण हटाया गया
साथ ही कई लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहां गया साथ ही नगर मे शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 6 में मंदिर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया इस मुहिम में कई जगहों पर रखी गुमटीओ को हटाया गया जिसमे भोरासा के नायब तहसीलदार श्रीमती दीपिका परमार, थाना भोरासा से सीएस परते, नगर परिषद सीएमओ श्रीमती सविता सोनी, हल्का पटवारी सचदेव रावत ने मौके पर पहुंचकर मंदिर की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाया गया अतिक्रमण हटाने में नगर परिषद की टीम के साथ राजस्व की टीम पुलिस प्रशासन मौजूद रहा वही इस मुहिम के बाद नगर में चर्चा का दौर शुरू हो गया की मंदिर की जमीन के अतिक्रमण हटाने के बाद अब क्या नगर में मुख्य मार्ग सहित अन्य जगह फेले अतिक्रमण को कब हटाया जाएगा जिससे दिन भर लगने वाले जाम से नागरिकों को मुक्ति मिल पायेगी ।
