Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

सावन भादो सोमवार पर बाबा महाकाल की भस्म आरती के समय में होगा बदलाव : सावन माह में 2:30 बजे खुलेंगे मंदिर के पट ,चलित भस्म आरती से होंगे दर्शन

  • सावन माह में भस्म आरती का समय बदलेगा
  • सोमवार तड़के 2:30 बजे जागेंगे महाकाल
  • चलित भस्म आरती  के लिए कार्तिकेय मंडपम खाली रखेंगे

उज्जैन || विश्व प्रसिद्द  बारह ज्योतिर्लिंग में से एक महाकाल मंदिर में सावन माह में आने वाले भक्तो की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने बाबा की भस्म आरती और दर्शन व्यवस्था में बदलाव कर दिए है , प्रातकाल में होने वाली बाबा महाकाल की  भस्म आरती का समय बदल जाएगा,

मंदिर समिति के अनुसार  सावन माह के चारों सोमवार को सुबह होने वाली भस्म आरती के समय में परिवर्तन होगा। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुचेंगे। सावन के चारो सोमवार को भगवान महाकाल भक्तों के लिए आम दिनों की अपेक्षा जल्दी जागेंगे। 14 जुलाई को सावन माह पहला सोमवार है भगवान की दिनचर्या बदलने के साथ ही भस्म आरती का समय भी बदल जाएगा। सावन माह के प्रत्येक सोमवार तड़के 2.30 बजे महाकाल मंदिर के पट खुल जायेंगे और भस्म आरती शुरू होगी। बाकी दिनों में तड़के 3 बजे भस्म आरती होगी।

इन दिनों में जल्दी होगी भस्म आरती

प्रथम सोमवार- 14 जुलाई

द्वितीय सवारी- 21 जुलाई

तृतीय सवारी- 28 जुलाई

चतुर्थ सवारी- 4 अगस्त
चलित भस्म आरती के लिए कार्तिकेय मंडपम रिक्त रहेगा

महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सावन माह में भस्म आरती के समय में परिवर्तन होगा। सावन माह के चारों सोमवार को आधे घंटे पहले भस्म आरती शुरू होगी। प्रतिदिन मात्र 1500 से 1700 भक्तों को ही भस्म आरती दर्शन की अनुमति मिल पाती है। साथ ही भस्म आरती के लिए बिना अनुमति धारी श्रद्धालुओं के लिए कार्तिकेय मंडपम को खाली रखा जायेगा। बिना अनुमति वाले श्रद्धालु चलित दर्शन कर सकेंगे।

Related posts

शुक्रवार को भोरासा में चला प्रशासन का बुलडोजर

jansamvadexpress

नेत्रहीन महिला के साथ गेंगरेप की वारदात

jansamvadexpress

घर के किचन में आ रही थी अजीब आवाज : अचानक छत का छज्जा तोड़ निकला ऐसा जानवर भाग घर वाले

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token