भोपाल – मध्यप्रदेश सोपास संगठन के सदस्यों ने अशासकीय शालाओं के संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार को भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर उनके समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए उक्त समस्याओं का समाधान करवाने की बात कहीं। सोपास संगठन के जिला कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्वक और नई शिक्षा नीति को लेकर कार्य कैसे किया जायेगा इसको लेकर संगठन ने अपनी बात रखीं। साथ ही संगठन सदस्यों ने आरएसके आयुक्त धनराजू से भी चर्चा कर कहा की कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम से असंतुस्टी को लेकर चर्चा की, जिस पर धनराजू ने 5 जून से पहले समस्या का समाधान करने की बात कहीं। उक्त समस्या को लेकर उन्होंने तत्काल लेटर जारी करवाकर आगे की प्रक्रिया को गति प्रदान करते हुए आरएसके पोर्टल को पुनः खुलवाया। वहीं आरटीई भुगतान समय पर नहीं मिलने को लेकर भी चर्चा की। जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की सोपास संगठन में संपूर्ण मध्यप्रदेश के करीब 21 हजार स्कूल जुड़े हैं। इस मौके पर संगठन के सैंकड़ों सदस्यगण आदी मौजूद रहे।
