Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

सोपास संगठन सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर रखी अपनी समस्या।

भोपाल – मध्यप्रदेश सोपास संगठन के सदस्यों ने अशासकीय शालाओं के संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार को भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर उनके समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए उक्त समस्याओं का समाधान करवाने की बात कहीं। सोपास संगठन के जिला कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्वक और नई शिक्षा नीति को लेकर कार्य कैसे किया जायेगा इसको लेकर संगठन ने अपनी बात रखीं। साथ ही संगठन सदस्यों ने आरएसके आयुक्त धनराजू से भी चर्चा कर कहा की कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम से असंतुस्टी को लेकर चर्चा की, जिस पर धनराजू ने 5 जून से पहले समस्या का समाधान करने की बात कहीं। उक्त समस्या को लेकर उन्होंने तत्काल लेटर जारी करवाकर आगे की प्रक्रिया को गति प्रदान करते हुए आरएसके पोर्टल को पुनः खुलवाया। वहीं आरटीई भुगतान समय पर नहीं मिलने को लेकर भी चर्चा की। जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की सोपास संगठन में संपूर्ण मध्यप्रदेश के करीब 21 हजार स्कूल जुड़े हैं। इस मौके पर संगठन के सैंकड़ों सदस्यगण आदी मौजूद रहे।

Related posts

आग ने खोल दी जज की पोल : घर पर कहा से आया इतना नगद खजाना . जज के घर आग बुझाने पहुंची दमकल टीम और पुलिस को मोके पर मिला केश

jansamvadexpress

रविशंकर शुक्ल ने जिस विकास यात्रा की शुरुआत की, वह आज और मजबूत होती जा रही-डॉ मोहन यादव

jansamvadexpress

उद्धव बोले- अहमद शाह अब्दाली के वंशज हैं अमित शाह:भाजपा पावर जिहाद कर रही

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token