इंदौर | मशहुर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रॉबिन जिंदल पर साथी महिला मित्र ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया है , सोशल मीडिया की इन्स्ताग्राम साईट पर oye indori के नाम से अपने विडिओ अपलोड करने वाले रॉबिन जिंदल के 7 मिलियन से भी ज्यादा फोलोवार्स है लेकिन अब रॉबिन जिंदल की परेशानी बढ़ गई है |
दरअसल इंदौर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रॉबिन जिंदल पर रेप का केस दर्ज कराने वाली युवती ने रॉबिन द्वारा किए गए शोषण को लेकर सिलसिलेवार खुलासा किया है। युवती का आरोप है कि रॉबिन उसे वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकाता था। बता दें कि रॉबिन जाना-माना रील मेकर है और कॉमेडी वीडियो बनाकर oye indori नाम से पोस्ट करता है। फिलहाल केस दर्ज करने के बाद से पुलिस रॉबिन की तलाश कर रही है।
