Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

स्पेन के फुटबाल मैचों होगी मध्य प्रदेश की ब्रांडिंग:ला-लीगा: सीएम यादव ने दिया एमपी में स्पेनिश कोचिंग शुरु करने का प्रस्ताव

स्पेन दौरे के पहले दिन सीएम डॉ मोहन यादव स्पेन की प्रसिद्ध फुटबॉल लीग संस्था ला-लीगा के मुख्यालय पहुंचे। सीएम स्पेन की राजधानी मैड्रिड में इस दौरे के बीच पूरे ला लीगा में छा गए। ला-लीगा के प्रबंधकों को उनका अंदाज पसंद आया।

सीएम को दी जानकारी ला-लीगा के बिजनेस प्रबंध निदेशक जॉर्ज डे ला वेगा ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। दोनों के बीच फुटबॉल और अन्य मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने वेगा को मध्यप्रदेश की खूबियों और यहां हो रही खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान यहां तक कहा कि ला लीगा की विशेषज्ञता मध्यप्रदेश तक पहुंचनी चाहिए। इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि ला लीगा के मैचों के दौरान मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग की जाए।

सीएम डॉ. यादव ने दिए कई प्रस्ताव 

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ला लीगा के सामने यह भी प्रस्ताव रखा कि मध्यप्रदेश में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर, स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और स्पेनिश कोचिंग आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जा सकते हैं।

सीएम ने कहा, ला-लीगा के साथ यह साझेदारी केवल खेलों तक सीमित नहीं रहेगी। बल्कि, यह प्रदेश में रोजगार सृजन, सामाजिक भागीदारी, अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग और सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई दिशा देगी। सीएम डॉ. यादव ने यह सुझाव भी दिया कि ला लीगा मैचों के दौरान मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, वन्यजीव, विरासत स्थलों और पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की जाए। इससे न केवल पर्यटन पर असर होगा, बल्कि स्पोर्ट्स टूरिज्म, फिटनेस जैसी चीजों को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम से हुई मुलाकात को ला-लीगा ने किया शेयर

सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के बाद ला लीगा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की प्रशंसा की गई। सोशल मीडिया पर लिखा गया, ‘ला लीगा ने भारत के राज्य मध्यप्रदेश (भारत) के मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव और उनके प्रतिनिधिमंडल के एक संस्थागत दौरे का स्वागत किया। ला लीगा के बिजनेस प्रबंध निदेशक जॉर्ज डे ला वेगा के साथ उन्होंने फुटबॉल के विकास को समर्थन देने के लिए तालमेल की संभावनाओं पर चर्चा की।’

क्या है ला लीगा ला लीगा स्पेन की प्रमुख पेशेवर फुटबॉल लीग है। इसके मैचों का पूरी दुनिया इंतजार करती है। इससे साझेदारी के बाद मध्यप्रदेश में स्पोर्ट्स और टूरिज्म को मजबूती मिलेगी। क्योंकि, ला लीगा विश्वभर के युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ टेक्निकल सपोर्ट भी करता है। भारत में भी ला लीगा का रोमांच चरम पर होता है। भारत में भी ला लीगा के मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या करोड़ों में है।

स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डिजाइन कंपनी के प्रतिनिधियों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विश्व विख्यात खेल अधोसंरचना डिज़ाइन कंपनी ‘पॉपुलस’ के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस दौरान कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी जॉर्ज बेटनकौर ने मध्यप्रदेश में विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं के विकास के लिए अपने विजन का प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में मन के उभरते खेल अधोसंरचना सेक्टर में संभावित निवेश अवसरों और साझेदारी की दिशा में सार्थक चर्चा हुई।

Related posts

सांसद बनने के सपने देख रहे कमल हासन को कोर्ट की फटकार : कन्नड़ विवाद पर हाईकोर्ट की फटकार

jansamvadexpress

पत्रकार मनीष शर्मा को रोगी कल्याण समिति का सदस्य मनोनीत किया

jansamvadexpress

नगर परिषद भौरासा में अंगद के पांव के समान जमे इंजीनियर को हटाने भोपाल पहुंचे जोशी 

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token