हरदा हादसे के बाद जिले भर में प्रशासन व पुलिस की टीमें पटाखा दुकानों व फैक्ट्रियों पर जांच कर रही है। जिले में स्थित विस्फोटकों के गोडाउन, आतिशबाजी के क्रय-विक्रय व भंडारण के दौरान सुनिश्चित किए जाने वाले सुरक्षा मापदण्ड, अवैध विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई, नियमों का पालन कराने व आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच दल का गठन किया गया है।
जांच दल की ओर से जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कार्रवाई के दौरान नागूखेड़ी में खुजेमा अली पिता हुसैन अली ने लाइसेंस अवधि समाप्त होने के बाद भी पटाखा दुकान संचालित की जा रही थी। प्रशासनिक टीम ने उज्जैन रोड़ स्थित ताहेरी फायर वर्क्स दुकान को सील किया है।
