Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

हरियाणा चुनाव को लेकर सभी राजनेतिक दलों की सूचि लगभग तय: कांग्रेस भाजपा के साथ ही आप भी लड़ा रही किला

Haryana  Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने लगभग पेपर वर्क कर लिया है. कागजों पर सारे समीकरण बैठा लिए गए हैं और वोटों का गुणा-भाग भी हो चुका है. डेट को लेकर कन्फ्यूजन थी, वो भी दूर हो गई. इस चुनाव में भाजपा (BJP) फूंक-फूंककर कदम रख रही है. सभी सीटों पर पहले सर्वे कराया गया. हर सीट पर मौजूदा विधायक के साथ-साथ उस सीट पर लड़ने योग्य अन्य नेताओं के बारे में पता किया गया. फिर सीटों का समीकरण देखा गया.

भाजपा और कांग्रेस के सभी 90 सीटों पर नाम तय

भाजपा सूत्रों ने बताया है कि करीब 10 से 15 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट कटने तय हैं. इनका सर्वे में फीडबैक अच्छा नहीं आया है. सभी 90 सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं. इंतजार बस इस बात का है कि कांग्रेस समेत अन्य दल क्या रणनीति अपना रहे हैं. उसके हिसाब से कुछ नामों में फेरबदल किया जा सकता है. हालांकि, 25 सीटों पर नाम तो लगभग तय हैं. ये सभी भाजपा के पुराने चेहरे या फिर दूसरी पार्टी से आए दिग्गज नेता या फिर उनके परिवार के सदस्य हैं. भाजपा को उम्मीद है कि ये न सिर्फ अपनी सीट बल्कि आसपास की सीटों पर भी पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होंगे. सभी के नाम नीचे पढ़ें. इन्हें संभावित उम्मीदवार इसलिए बताया गया है क्योंकि अभी भाजपा की आधिकारिक उम्मीदवारों की सूची नहीं आई है.

चुनावी सर्वे में भाजपा को नुकसान , कांग्रेस बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी

अभी हाल ही में हरियाणा को लेकर ‘लोक पोल’ (Lok Poll) ने प्री-पोल सर्वे किया है. इस सर्वे में हरियाणा के 67,500 ने अपना जवाब दिया है. इस सर्वे का अनुमान है कि कांग्रेस इस बार सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. उसे 58-65 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भाजपा को महज 20-29 सीटें मिल सकती हैं. जाहिर है इससे भी भाजपा सतर्क हो गई है और सीटों के ऐलान में देरी कर रही है. हर सीट पर फिर से समीकरण जांचे जा रहे हैं. साथ ही दूसरे दलों के उम्मीदवार चयन पर भी नजर रखी जा रही है.

Related posts

सावन भादो सोमवार पर बाबा महाकाल की भस्म आरती के समय में होगा बदलाव : सावन माह में 2:30 बजे खुलेंगे मंदिर के पट ,चलित भस्म आरती से होंगे दर्शन

jansamvadexpress

पलामू में बोले पीएम मोदी मेरे पास खुद की ना सायकल ना घर , 25 साल में एक रूपये के भ्रष्ट्राचार का आरोप नहीं

jansamvadexpress

संदीप तेल हत्याकांड में आरोपी रोहित सेठी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token