उज्जैन पुलिस ने VIP बन घुमने वाले सफ़ेद पोश लोगो पर शुरू की कार्रवाई उज्जैन। निजी वाहनों में हूटर लगाकर खुद को वीआईपी बताने वालों के खिलाफ मंगलवार को यातायात पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। पांच कारों में बोनट के नीचे हूटर लगा मिला। पुलिस ने मौके पर ही जुर्माना वसूला और हिदायत दी कि बिना अनुमति हूटर लगाना नियमों के खिलाफ है।
यातायात उपपुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह परिहार ने बताया कि शहर में लगातार हूटर लगे वाहनों की शिकायत मिल रही थी। सायरन की आवाज से आम लोगों में भ्रमण फैल रहा था। जिसको लेकर हरिफाटक ब्रिज के पास चैकिंग पाइंट लगाया गया और चार पहिया वाहनों की जांच शुरू की गई।
27 वाहनों की जांच के दौरान 5 कारों में बिना अनुमति बोनट के नीचे लगाकर रखे हूटर होना सामने आये। चैकिंग टीम ने वाहनों से हूटर निकालकर जप्त किये गये, वहीं चालको के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। टीम में शामिल उपपुलिस अधीक्षक विक्रम कनपुरिया ने बताया कि अवैध सायरन का प्रयोग बिना अधिकृत अनुमति के अपराध की श्रेणी में आता है
। ऐसे वाहन चालको के खिलाफ 15 हजार तक का आर्थिक दंड किया जा सकता है। फिलहाल पांच वाहनों पर की गई कार्रवाई के दौरान 15 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है। आगामी दिनों में भी ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस का अभियान जारी रखा जायेगा


