Jan Samvad Express
Breaking News
https://youtu.be/49XvsCGdVJE
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

01 मार्च 2023 को तराना में लगेगी किसानो की महापंचायत ,भारतीय किसान यूनियन का ऐलान

उज्जैन (तराना) |  भारतीय किसान यूनियन तराना इकाई के द्वारा एक प्रेस वार्ता स्थानीय रेस्ट हॉउस पर आर्योजित की गई , प्रेस वार्ता के माध्यम से किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आगामी दिनों के होने वाले आयोजनों की जानकारी मीडिया को दी ,किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया की 01 मार्च को तराना में किसान महापंचायत का आयोजन होगा महापंचायत कृषि उपज मंडी तराना के प्रांगन में किया जाएगा यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अनिल यादव के मुख्य आतिथ्य में कृषि उपज मण्डी प्रांगण तराना में होने वाली किसान महापंचायत की रूपरेखा पर बिंदुवार चर्चा हुई यूनियन के तहसील अध्यक्ष जीवन शर्मा ने तहसील स्तरीय किसानों के मुद्दे पर बात रखी तो वहीं दूसरी और यूनियन के जिलाध्यक्ष भगवानसिंह राजपूत ने किसान महापंचायत के मूल उद्देश्यों और किसान भाइयों की जिला स्तर से लेकर प्रादेशिक स्तर की सभी जायज मांगों और समस्याओं पर प्रकाश डाला साथ ही किसानों की 20 सूत्रीय मांगे जो ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को भेजी जाना है पर भी विस्तार पूर्वक पत्रकार वार्ता में चर्चा हुई ,इस अवसर पर यूनियन के जिला महासचिव ईश्वरसिंह आँजना ,जिला उपाध्यक्ष भरत आँजना , आईटी सेल प्रभारी दीपक चौकसे , तहसील महासचिव अखम शर्मा , तहसील उपाध्यक्ष राजेश आँजणा , सह सचिव निर्मल आँजना , तहसील सह सचिव संजय सिंह राठौर , सहसचिव रविंद्रसिंह राठौर आदि यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे
https://youtu.be/VhF4CV00-Kw

Related posts

कार्तिक चोक में दो परिवार में फटाखे चलाने से रोकने की बात पर हुआ विवाद , मारपीट हुई

jansamvadexpress

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गाँधी को मोदी सरनेम केस में राहत , अब संसदीय सदस्यता भी होगी बहाल

jansamvadexpress

समस्त प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित किये गये

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token