उज्जैन | देश के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा महाकाल के दर पर देश भर के लोगो के आने का सिलसिला हर रोज बना रहता है इसमें आम और खास सभी शामिल है ,हर रोज होने वाली भस्म आरती में कई VIP भी शामिल होते है हर रोज यह कोई ना कोई VIP मोजूद रहता है , इसी तरह मंगलवार की सुबह बाबा की भस्म आरती में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडी अक्षर पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई भस्म आरती में शामिल हुए।
वे अल सुबह भस्म आरती में शामिल होने के लिए मंदिर पहुँच गए थे । मंदिर समिति के द्वारा प्रोटोकाल के तहत उन्हें मंदिर के नंदी हाल में बैठाया गया, सभी खिलाडियों ने भस्म आरती के दौरान करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर भगवान को दूध अर्पित किया।
बता दें कि इंदौर में होने जा रही मुश्ताकअली ट्राफी में शामिल होने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी इंदौर पहुंचे है। अक्षर पटेल,रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई के साथ अन्य खिलाड़ी भी आरती में शामिल हुए। अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने भगवान मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। भस्म आरती सम्पन्न होने के बाद सभी ने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना मांगी।
अक्षर पटेल ने कहा कि मैंने अपने लिए नहीं मांगा है। मुझे हर साल बाबा महाकाल बुलाते हैं, बस वे बुलाते रहे। मेरे लिए जो अच्छा होगा बाबा महाकाल मुझे दे देते हैं।