Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsgwaliorअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागखेलग्वालियरमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

इंदौर ट्राफी खेलने आए क्रिकेट खिलाडियों ने किये महाकाल दर्शन: भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन | देश के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा महाकाल के दर पर देश भर के लोगो के आने का सिलसिला हर रोज बना रहता है इसमें आम और खास सभी शामिल है ,हर रोज होने वाली भस्म आरती में कई VIP भी शामिल होते है हर रोज यह कोई ना कोई VIP मोजूद रहता है , इसी तरह मंगलवार की सुबह बाबा की भस्म आरती में  इंडियन  क्रिकेट टीम के खिलाडी अक्षर पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई  भस्म आरती में शामिल हुए।

वे अल सुबह  भस्म आरती में शामिल होने के लिए मंदिर  पहुँच गए थे । मंदिर समिति के द्वारा प्रोटोकाल के तहत उन्हें मंदिर के नंदी हाल में बैठाया गया, सभी खिलाडियों ने   भस्म आरती के दौरान करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर भगवान को दूध अर्पित किया।

बता दें कि इंदौर में होने जा रही  मुश्ताकअली ट्राफी में शामिल होने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी इंदौर पहुंचे है। अक्षर पटेल,रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई के साथ अन्य खिलाड़ी भी आरती में शामिल हुए। अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने भगवान मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। भस्म आरती सम्पन्न होने के बाद सभी ने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना मांगी।

अक्षर पटेल ने कहा कि मैंने अपने लिए नहीं मांगा है। मुझे हर साल बाबा महाकाल बुलाते हैं, बस वे बुलाते रहे। मेरे लिए जो अच्छा होगा बाबा महाकाल मुझे दे देते हैं।

Related posts

सूरत के केमिकल प्लांट में 7 कर्मचारियों की मौत , कल ब्लास के बाद लगी थी आग

jansamvadexpress

भाजपा विधायक का पुतला दहन करने के मामले में कांग्रेस पार्षद सहित 03 गिरफ्तार जेल भेजा : मामला सिंहस्थ भूमि अधिग्रहण से जुड़ा

jansamvadexpress

विन्स अवार्ड 2023 अंतर्गत निकली महिला मशाल मार्च

jansamvadexpress

Leave a Comment