Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा

टोक्यो/जापान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर दोनों देशों के बीच कई मुख्य समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इससे पहले आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

जापान दौरे पर शोरिंजन दारूमाजी टेंपल के मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दारूमा डॉल उपहार के तौर पर दिया। दारूमा डॉल को संकल्प और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

सदियों पुरानी जापानी परंपरा का प्रतीक बनी दारूमा डॉल्स आज भी देशभर में सौभाग्य, समृद्धि और इच्छाओं की पूर्ति की आशा के साथ घरों, में सजाया जाता है। खास बात यह है कि इन रंग-बिरंगी डॉल्स का केंद्र ताकासाकी शहर है, जिसे ‘दारूमा डॉल्स की राजधानी’ कहा जाता है।

दारूमा शब्द की जड़ें संस्कृत के ‘धर्म’ शब्द से जुड़ी हैं। गुम्मा प्रीफेक्चर के ताकासाकी में स्थित शोरिंज़न दारूमा-जी मंदिर को दारूमा डॉल्स का जन्मस्थान माना जाता है। हर साल जनवरी में यहां पारंपरिक दारूमा मेला आयोजित किया जाता है, जिसकी शुरुआत रेशम व्यापारियों ने व्यापार में सफलता की कामना के साथ की थी।

Related posts

कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुंह बोली बहन ने ली भाजपा की सदस्यता।

jansamvadexpress

उज्जैन जेल प्रहरी ने लगाए केंद्रीय जेल के जिम्मेदारों पर आरोप, शराब 2000 रु. में, बीड़ी-सिगरेट और तम्बाकू 500 रु. तक में जेल में पहुंचाई जा रही, जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत,

jansamvadexpress

खाते का डिबीटी करवाने के लिए परेशान हो रही मामा की लाडली बहने, डाक घर वाले कहते हैं कि गांव में जाकर डीबीटी कराओ यहा नहीं होगा

jansamvadexpress

Leave a Comment