Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsgwaliorअंतरराष्ट्रीयइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागखंडवाधर्ममध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

नववर्ष पर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर उमडेगा श्रद्धालु का जनसैलाब: महाकाल मंदिर में 20 लाख लोगो के आने का अनुमान

उज्जैन || साल 2025 के आगमन को लेकर प्रदेश भर के धार्मिक स्थलों पर आने वाले भीड़ को ध्यान में रखये हुए प्रशासन और पुलिस विभाग माकूल व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम करने में जुट गए है , 31 दिसंबर से 10 जनवरी तक प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर देश भर से श्रधालुओ के आने की सम्भावना है जिसमे मुख्य रूप से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर पर श्रधालुओ का जमावड़ा लगने का अनुमान लगाया जा रहा है इसी के साथ ही प्रदेश के टूरिज्म प्लेस पर भी आम दिनों की तुलना में अधिक लोगो के आने के अनुमान लगाया जा रहा है | आने वाले लोगो को ध्यान में रखते हुए उज्जैन और खंडवा प्रशासन ने मंदिर में श्रधालुओ को अच्छे से और कम समय में दर्शन हो सके इसकी खास व्यवस्था की है , इसी के साथ भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के इंतजाम किये है |

महाकाल मंदिर में अंग्रेजी नववर्ष पर 20 लाख श्रद्धालु के आने का अनुमान 

वर्ष 2024 की विदाई के साथ ही 31 दिसंबर रात बारह बजे के बाद  नव वर्ष 2025 दस्तक देने जा रहा है ऐसे में  इस बार महाकाल मंदिर में तीन दिन में 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना मंदिर प्रशासन जता रहा  है। जिसको  लेकर महाकाल मंदिर  समिति ने  आने वाले श्रधालुओ को सुगम दर्शन हो सके इसके लिए खास व्यवस्थाए की है , महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के बताया की हर श्रद्धालु को 20 मिनिट में दर्शन हो सके ऐसे व्यवस्था बनाई जाएगी , श्रधालुओ के लिए जूता स्टैंड , पिने के पानी की व्यवस्था दिव्यांग और बुजुर्ग श्रधालुओ के लिए विल चेयर की व्यवस्था मंदिर समिति करेगी | हमारा ध्यान खास तोर पर ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु कम समय में बाबा के दर्शन कर सके इस बात पर जोर दिया जाएगा |

नववर्ष को देखते हुए  भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग रहेगी बंद

 महाकाल मंदिर में प्रतिदिन होने वाले भस्म आरती की ऑनलाइन व्यवस्था को नए वर्ष पर आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए   26 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है । इन दिनों में होने वाली भस्म आरती चलित भस्म आरती रहेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रधालुओ को भस्म आरती के दर्शन करने ला लाभ मिल सकेगा और बैठक व्यवस्था में शामिल होने के लिए शधलुओ को मंदिर की ऑफलाइन व्यवस्था का पालन करना होगा जिसके लिए एक दिन पहले मंदिर के ऑफलाइन काउंटर पर पहुँच कर बुकिंग करवाना होगी |

नव वर्ष पर आने वाले श्रधालुओ की  मंदिर परिसर में ऐसी रहेगी दर्शन व्यवस्था

महाकाल मंदिर  प्रशासक गणेश धाकड़ ने अनुसार   20 दिसंबर तक मंदिर की नई  टनल का कार्य पूरा होने की सम्भावना है , अगर तब तक विकास प्राधिकरण द्वारा इसे  हमें सौंप दिया गया  तो पूरी क्षमता के साथ टनल का  उपयोग किया जाएगा। इस दौरान सामान्य दर्शनार्थी चारधाम मंदिर के पार्किंग स्थल से प्रवेश कर शक्ति पथ त्रिवेणी संग्रहालय के पास से नंदी द्वार, महाकाल लोक, मानसरोवर भवन, फैसिलिटी सेंटर-1, टनल, नवीन टनल-1, गणेश मंडपम् से महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन के बाद आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के पास होते हुए हरसिद्धि मंदिर तिराहा, चारधाम मंदिर पर पहुंचकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।

दिव्यांग और वीआईपी यहां से करेंगे प्रवेश

बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए नि:शुल्क दर्शन होंगे। इसके लिए अवंतिका द्वार यानी गेट नंबर 1 से प्रवेश कर सकेंगे। वीआईपी एवं मीडिया प्रवेश वीआईपी, वीवीआईपी, मीडिया की एंट्री नीलकंठ द्वार से रहेगी। वीआईपी गेट के पास ही बने पार्किंग पर वाहन पार्क हाेंगे। यहां से महाकाल लोक कंट्रोल रूम, शंख द्वार, निर्माल्य द्वार से प्रवेश कर कोटितीर्थ कुंड के पास से होकर सभा मंडपम् से नंदी हॉल में पहुंचेंगे। दर्शन के बाद इसी मार्ग से वापसी होगी।

Related posts

मध्यप्रदेश में अकेले रह रहे बुजुर्गो का सहारा बनेगी पुलिस , अब बुजुर्गो के जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाएगी पुलिस

jansamvadexpress

टॉयलेट की कमी पर सुप्रीम कोर्ट नाराज: 25 में से 20 हाईकोर्ट से 8 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

jansamvadexpress

पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे उज्जैन प्रतिबन्ध के बावजूद गर्भगृह से किये बाबा महाकाल के दर्शन, कल से शुरू होगी विक्रमादित्य शिवमहापुराण कथा

jansamvadexpress

Leave a Comment