Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsgwaliorअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागग्वालियरभोपालमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य और फिटनेस

एमपी में शीतलहर को लेकर गाइड लाइन जारी : नाक बहने और नाक से खून आने पर तुरंत करे डॉक्टर से संपर्क

भोपाल /नई दिल्ली ||  मध्य प्रदेश का  भोपाल संभाग इस ठण्ड के मौसम में अब तक   में सबसे अधिक ठंडा रहा. राजधानी के मुकाबले उज्जैन और इंदौर संभाग में तापमान 5 डिग्री अधिक है. भोपाल में पारा 6.8 डिग्री पर रहा. शीतलहर ने इस बार लोगों को परेशान  कर रख दिया है. इसके मद्देनजर सरकार की ओर से जरूरी अलर्ट जारी किया है. दिसंबर और जनवरी माह में सर्द हवाओं से सेहत पर गंभीर प्रभाव के मद्देनजर सावधानियों और तैयारियों के राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी ‘नेशनल गाइडलाइंस फॉर प्रिपरेशन ऑफ एक्शन प्लान – प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट ऑफ कोल्ड वेव एंड फ्रॉस्ट’ जारी की गई है, जिससे शीतलहर से बचाव और प्रबंधन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा सकें.

इन दिशा-निर्देशों के तहत सभी संबंधित विभागों और अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. एमपी के आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी अस्पतालों में शीतलहर से बचाव के लिए व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा करेंगे. साथ ही शीतघात और हाइपोथर्मिया से पैदा स्वास्थ्य समस्याओं की त्वरित पहचान और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था सभी अस्पतालों में करने के लिए कहा गया है.

Related posts

सत्ता और राज्य सुख का त्याग किया था राष्ट्रधर्म के लिए महाराणा प्रताप ने चैतन्य वीर के आशीर्वाद से चैतन्य हुआ महाराणा प्रताप चौराह के नाम से जानि जाएगी चौपाटी प्रतिमा स्थल का हुआ भूमिपूजन

jansamvadexpress

वर्दी असली थी पहनने वाला फर्जी निकला : खाकी वर्दी पहन कर झाडा रोब और लगा दिया कई लोगो को चुना

jansamvadexpress

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पोला तिहार पर पाटन क्षेत्रवासियों को दी उफरा-रवेली सेतु की सौगात

jansamvadexpress

Leave a Comment