उज्जैन || मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में प्रातकाल में होने वाली भस्म आरती में हर रोज कोई ना कोई VIP आता ही है , शनिवार तड़के चार बजे भस्म आरती में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेत्री मौनी राय पहुंची।
मौनी अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंची थी और यह वह भस्म आरती में भी शामिल हुई , इस दोरान उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किये , करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती देखी।
वे अपने पति सूरज नांबियार और परिवार के अन्य सदस्य के साथ महाकाल का जाप करती हुई नजर आई। मोनी राय का उज्जैन आगमन और मंदिर दर्शन के दोरान मंदिर के पुजारी यश शर्मा के द्वारा उनका सम्मान भी किया गया |