उज्जैन || मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकाल मंदिर के प्रशासक की जिम्मेदारी आईएएस प्रथम कौशिक को सोंपी गई है , सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद गुरुवार को नवागत प्रशासक महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में सम्मिलित हुए। और पदभार ग्रहण किया इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल व सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार द्वारा प्रथम कौशिक का स्वागत व सम्मान किया गया।
दो दिन पहले ही शासन ने मंदिर प्रशासक रहे अनुकूल जैन का तबादला मंदसौर जिला पंचायत सीईओ के रूप में किया और उनकी जगह गुना जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक को एडीएम और मंदिर प्रशासक बनाने के आदेश दिए थे।