घट्टिया/दिपांशु जैन. || RB प्रोडक्शन की टीम ने शनिवार को श्री लवखेड़ी हनुमान मंदिर घट्टिया पहुंची। जहां टीम ने श्री हनुमान जी का हवन- पूजन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही मध्यप्रदेश के उज्जैन से संस्कार फिल्म के निर्माण की शुरुआत होगी। टीम ने भगवान के समक्ष विश्वास जताकर फिल्म की शूटिंग करने का प्रण लिया। साथ ही मध्यप्रदेश के स्थानीय कलाकारों को जरूर अपना टेलेंट दिखाने का मौका देने की बात कहीं।
टीम ने बताया की फिल्म की लोकेशन रेकी के साथ जल्द ही फिल्म की शूटिंग प्रारंभ होगी। पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौदानसिंह पंवार सहित ग्रामीणों ने जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरार प्रोड्यूसर, राइटर राजेन्द्रसिंह राजपूत, डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव, प्रकाश मालवीय, सीएम श्रीवास्तव इंदौर, सौदानसिंह पंवार, हरलाल मालवीय, सुरेश पटवारी, कमल चौहान, जितेन्द्र राठौर, मिथुन मलवीय, अम्बाराम गोयल, धर्मेंद्र बैरागी, भंवरसिंह केलवा, बहादुर गिरी, प्रताप लाला, गौरवसिंह, राजा बंजारा, राजेंद्रसिंह पंवार, दीपक सोनी, भारतसिंह कछावा, रमेश शर्मा, राधेश्याम पाटीदार सहित सैंकड़ों ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।