Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

उज्जैन में खुलेगा जू ( चिड़ियाघर ) और वन रेस्क्यू सेंटर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की घोषणा

उज्जैन || शुक्रवार को होली के अवसर पर उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए इस दोरान उन्होंने कई बड़ी घोशनाए भी की , विकास की और आगे बढ़ रहे प्रदेश के उज्जैन शहर को एक बाद फिर मुख्यमंत्री ने नई सोगात दे दी है |

इंदौर में संचालित हो रहे जू पार्क की तर्ज पर ही अब उज्जैन में भी जू पार्क और वनररेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा , इसी के साथ जू और रेस्क्यू सेंटर को हर संभाग स्तर पर तेयार किया जाएगा |

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया की देश के प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार वन क्षेत्र को मजबूत करने का काम प्रदेश सरकार करेगी और रेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा जिससे घायल वन्य जीवो को उपचार मिल सके ,

दरअसल  होली मिलन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमृत 2.0 मिशन के तहत उज्जैन शहर के विभिन्न वार्डों और सिंहस्थ क्षेत्र में होने वाले 478 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज कार्यों के निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही उज्जैन को चिड़ियाघर की सौगात मिलेगी। साथ ही, प्रदेश के सभी संभागों में जू और वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर खोलने की योजना पर भी काम हो रहा है।

उज्जैन में फिलहाल कोई “जू पार्क” (चिड़ियाघर) नहीं है, लेकिन आप इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamla Nehru Prani Sangrahalaya) में जा सकते हैं, जो उज्जैन से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है. 

  • इंदौर चिड़ियाघर:
    • यह चिड़ियाघर विभिन्न प्रकार के स्तनधारियों, सरीसृप और पक्षियों का घर है. 
    • यहाँ शाकाहारी स्तनधारियों में भारतीय हाथी, दरियाई घोड़ा, काला हिरण, नीलगाय, चित्तीदार हिरण, सांभर हिरण और चिंकारा शामिल हैं. 
    • आप यहाँ विभिन्न प्रकार के स्थलीय जानवरों, जैसे शेर, चीता, टाइगर, गोरिल्ला, भालू, बंदर, खरगोश, लंगूर, जिराफ, कंगारू, हिरण इत्यादि को देख सकते हैं. 
    • यहाँ जलीय जीव, जैसे मगरमच्छ, हिप्पो, कछुआ इत्यादि भी पाए जाते हैं. 
  • उज्जैन से दूरी:
    इंदौर चिड़ियाघर उज्जैन से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है. 

Related posts

मुझे पाना चाहते हो तो थाना प्रभारी की गाड़ी पर बम फेक कर बताओ , सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को पाने के लिए थाना प्रभारी को दी चुनोती

jansamvadexpress

तालाब में डूबने से दो बच्चो की मौत ,ग्रामीण आक्रोशित हुए

jansamvadexpress

प्रकाश चौकसे के नेतृत्व में राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में सत्याग्रह

jansamvadexpress

Leave a Comment