Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयमनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीय

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट, CBI ने पेश की क्लोजर रिपोर्ट

मुंबई :  सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। पीटीआई के हवाले से सामने आई इस रिपोर्ट में सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर लगे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में दोषी नहीं पाया। CBI की आखिरी रिपोर्ट में सुशांत की मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया है।

अभिनेता  सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में CBI ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी, जिसमें उनके पिता के.के. सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. फोरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत को जहर देने और गला घोंटने वाले दावों को खारिज कर दिया गया था. सीबीआई ने सुशांत की रुमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और एक्टर के मेडिकल रिकॉर्ड की भी जांच की थी. अब 4 साल बाद सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सुशांत को राजपूत को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में उनके अपार्टमेंट की छत से लटका पाया गया था. वह (34) वर्ष के थे.

CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

सीबीआई ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सीबीआई ने मुंबई की स्पेशल अदालत के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की जो अब तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी द्वारा आगे की जांच का आदेश दिया जाए. बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में राजपूत के पिता ने आरोप लगाया था कि चक्रवर्ती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे से पैसे ऐंठे हैं और उसका फायदा उठाया है. सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था. पोस्टमॉर्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया था.

साढ़े चार साल तक चली जांच

14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे। उनकी मौत को पहले आत्महत्या माना गया, लेकिन बाद में कई सवाल उठे। इसके चलते 6 अगस्त 2020 में सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की। अपनी जांच में सीबीआई ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और एक्टर से जुड़े कई करीबी लोगों के बयान दर्ज किए।
एक्टर के मेडिकल रिकॉर्ड भी खंगाले गए। एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुशांत की मौत में ‘जहर या गला घोंटने’ जैसे दावों के कोई सबूत नहीं मिले। अब 4 साल 6 महीने 15 दिन बाद CBI ने फाइनल क्लोजर रिपोर्ट फाइल की।
इन दो मामलों पर CBI ने की जांच

  • सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया था। इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी और पैसों में हेरफेर करने के भी आरोप लगाए थे।
  • रिया चक्रवर्ती ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने सुशांत के परिवार पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

Related posts

पंजाब के लुधियाना में गैस लीक, बच्चों समेत 9 लोगों की मौत इलाका सील

jansamvadexpress

केजरीवाल के बाद AAP सरकार में मंत्री आतिशी के घर पहुची दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम

jansamvadexpress

लारेंस विश्नोई विडिओ कॉल मामले में 07 अधिकारी कर्मचारी सस्पेंड : 2 DSP से लेकर हेड कॉन्स्टेबल शामिल

jansamvadexpress

Leave a Comment