उज्जैन | भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्वेतांबर और दिगंबर जैन समाज के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई । गुरुवार सुबह 7:30 बजे नमकमंडी जैन मंदिर से श्वेतांबर और दिगंबर जैन समाज के महिला, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और भगवान की आराधना करते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होकर चल शोभायात्रा निकली ।
सामूहिक जुलूस में प्रभु को चांदी की वेदी में विराजमान किया गया, जिसे समाजजन कंधों पर उठाकर ले चले। प्रभु का एक रथ भी था, जिसे इंद्र के रूप में सजे युवाओं ने खींचा। जुलूस में जैनाचार्य नयचंद्र सागर सूरीश्वरजी, साध्वी दामिता श्रीजी, साध्वी अमित गुणा श्रीजी म.सा. सहित अन्य साधु-साध्वियों की निश्रा प्राप्त हुई। साथ ही 24 तीर्थंकरों के फोटो, डीजे, सजे-धजे परिधानों में महिला मंडल और हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए।
फ्रीगंज स्थित जैन मंदिर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठी ने बताया शोभायात्रा नमकमंडी, छोटा सराफा, सती गेट, कंठाल, फव्वारा चौक, इंदौर गेट, सखीपुरा, घी मंडी, तोपखाना, उपकेश्वर चौराहा, बंसफोड़ गली होते हुए पुनः नमक मंडी स्थित जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी ।
इसके उपरांत श्वेतांबर जैन समाज का साधार्मिक वात्सल्य सामाजिक न्याय परिसर में और दिगंबर जैन समाज का साधार्मिक वात्सल्य जयसिंहपुरा जैन मंदिर में आयोजित किया गया।
जुलूस में रथ के साथ-साथ हाथी, बैंड-बाजे और ढोल भी शामिल रहे। महिलाएं और युवतियां भगवान महावीर के भजनों पर नृत्य करती नजर आईं। छोटे-छोटे बच्चे भी उत्साह के साथ जुलूस में शामिल हुए।