मुंबई : शाहरुख खान ने अपने घर “मन्नत” को खाली कर दिया है और वह अस्थायी रूप से मुंबई के पाली हिल इलाके में किराए के घर में रह रहे हैं. खान ने करीब तीन साल के लिए भगनानी परिवार से दो फ्लेट को किराए पर लिया है खान ने जिन दो फ्लेट को किराए पर लिया है उनका किराया 24 लाख रूपये महिना है , खान ना सिर्फ अपने परिवार के साथ यह रहेंगे बल्कि उनका ऑफिस भी अब यही से संचालित होगा .दरअसल यह कदम इसलिए लिया गया है क्योंकि “मन्नत” में नवीकरण का काम शुरू होने वाला है. जो करीब 3 साल तक चलेगा , खान परिवार लम्बे समय से मन्नत को रिनोवेट करना चाह रहा था जिसके बाद शाहरुख़ खान ने ये कदम उठाते हुए अब मन्नत को खाली कर दिया है , शाहरुख़ खान अब जिस पूजा कासा नामक हाई राइज बिल्डिंग में रहने गए है वह और भी कई सेलिब्रेटी रहती है खुद भगनानी परिवार भी यही पर रहता है |
विस्तार से:
-
नवीकरण का कारण:शाहरुख खान ने “मन्नत” में नवीकरण का काम शुरू होने के कारण अपने परिवार के साथ घर खाली कर दिया है.
-
नया निवास:उन्होंने मुंबई के पाली हिल इलाके में पूजा कासा नामक एक हाई-राइज बिल्डिंग में दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं.
-
किराया:इन डुप्लेक्स अपार्टमेंट का किराया हर महीने लगभग 24 लाख रुपये है, और यह 3 साल के लिए रेंट पर लिए गए हैं.
आखिर क्यों रखा घर का नाम मन्नत
शाहरुख खान ने जब बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया या कहे की फिल्म जगत में कदम रखा था तो उन्होंने एक मन्नत की थी की एक दिन वह मुंबई में अपना बंगला खरीदेंगे ये घर के लिए की गई दुआ जब पूरी हो गई तो उन्होंने इसका नाम मन्नत रखा था खान ने इसे साल 2001 में खरीदा और इसका नाम बदलकर ‘मन्नत’ रख दिया था, तब क्योंकि यह उनके लिए किसी पूरी हुई दुआ जैसा था.