Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking NewsUncategorizedइंदौरउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

उज्जैन सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत , कार और कंटेनर की आमने सामने हुई भिडंत

उज्जैन अगर रोड पर रविवार को कार और कंटेनर के बीच हुई भीषण दुर्घटना में 3 लोगो की मौत। कार में सवार होकर 6 लोग विवाह समारोह  के लिए सोयत जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आई बस ने टक्कर मारी तो कार दुसरी साईड में सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा भिड़ी।

इंदौर रिलायंस कम्पनी में काम करने वाले श्रवण, विनायक कामले,विराट,कमलेश सिंह,रामलाल और अप्पा पाण्डु कार से एक साथ सोयत कला में शादी  में शामिल होने के लिए निकले थे। उज्जैन से आगर रोड की और चलते हुए निपानिया गोयल के पास उनकी कार को अज्ञात बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया। घटना की सुचना पर घट्टिया थाना पुलिस मोके पर पहुंची। घट्टिया थाने के टीआई विक्रम सिंह ने बताया कि सभी कार सवार 6 घायलों को इलाज के लिए उज्जैन के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहाँ पर इलाज के दौरान 34 वर्षीय श्रवण,इंदौर विजय नगर निवासी विनायक कामले,और हरदा का रहने वाला 22 वर्षीय विराट की मौत हो गई । वहीं हरदा निवासी कमलेश सिंह, रामलाल पिता गोविन्द और अप्पा पाण्डु का इलाज चल रहा है।

Related posts

शिवराज होंगे भाजपा के अगले राष्टीय अध्यक्ष ?  6 चेहरों में 2 महिला दावेदार भी प्रबल , खट्टर का नाम भी सुर्खियों में

jansamvadexpress

एनक्रस्टड: एजियो के साथ एक्सक्लूसिव हो गया वैश्विक परिधान ब्रांड

jansamvadexpress

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए राहुल गाँधी , कालापीपल में हुई आमसभा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token