पहलगाम हमले के बाद जैसे न्यूज़ चेनलो पर डिबेट की होड़ लग गई थी हर कोई चेनल अपनी डिबेट में पाकिस्तान के प्रवक्ता पत्रकार और राजनेतिक दलों से जुड़े लोगो को बैठा रहे थे और अपने चेनलो की TRP बढ़ने की होड़ लगा रहे थे |
एक पल के लिए तो देश के चेनलो को देख कर लगने लगा था की कही हम पाकिस्तान के न्यूज़ चेनल तो नहीं देख रहे है | टीआरपी की होड़ में लगी मीडिया अब क्या करेगी लेकिन अब सभी न्यूज़ चेनलो की दूकान को बंद करने के लिए NBDA ने झटका दे दिया है नयूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) ने सभी चैनलों को सलाह दी है कि वे अपने कार्यक्रमों में पाकिस्तान से जुड़े ऐसे पैनलिस्ट, वक्ता या विश्लेषक न बुलाएं जो भारत विरोधी झूठा प्रचार करते हैं|
समाचार समाप्त
दरअसल NBDA ने देश के चेनलो की TRP लुटने के लिए चल रही एक दुकान को बंद कर दिया है , यानि आपदा में में अवसर तलाशने वालो के समाचार समाप्त हो गए | 04 मई को जारी इस पत्र में पाह्ल्गाम की घटना काहवाला देकर कहा गया है की चेनल देश विरोधी बात करने वाले पाकिस्तानी नेता और पत्रकारों को अपने चेनल की डिबेट में शामिल नहीं करे |