मध्य प्रदेश के अपने बयानों और किताबों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस नियाज खान की पुस्तक ब्राह्मण द ग्रेट का विमोचन रविवार को उज्जैन के एक निजी होटल में शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज ,महामंडलेश्वर शेलेशानंद गिरी सहित संत और ब्राहमण समाज के लोगो की मोजुदगी में हुआ ।
उज्जैन में रविवार को ब्रहामन द ग्रेट किबात का विमोचन शहर की एक निजी होटल में हुआ , किताब मध्यप्रदेश के आई ए एस नियाज खान दे द्वारा लिखी गई है नियाज खान की किताब के विमोचन कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज उपस्थित रहे| , इसी के साथ कार्यक्रम में महामंदेश्वर शेलेशानंद गिरी , महामंदेश्वार अतुलानंद और अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी , मुस्लिम समाज के शहर के समाजसेवी आदि मोजूद रहे |
बता दें नियाज खान मध्य्र्पदेश में आईए एस के रूप में मध्य प्रदेश शासन में अपनी सेवाए दे रहे है नियाज खान ने हाल ही में अपने पुस्तक का कवर पेज शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि मेरी किताब के नायक, शुभेंद्र उर्फ जूनियर कौटिल्य, एक ब्राह्मण, यूएसए में सीईओ की अपनी प्रतिष्ठित नौकरी से इस्तीफा दे देते है और ब्राह्मणों के लिए अपने परिवार के साथ अपने सभी संबंध समाप्त कर लेते है। एक ऋषि के रूप में वह हर ब्राह्मण का खोया हुआ गौरव वापस पाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
आईएएस नियाज खान को ब्राम्हण द ग्रेट पुस्तक के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. चार महीने में महान ब्राम्हण नाम से यह किताब हिंदी में भी पब्लिश .
मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान की ब्राम्हणों का यशगान करते हुए लिखी पुस्तक ब्राम्हण द ग्रेट अमेजन पर उपलब्ध हो गई है.वाही आज विमोचन के साथ ही बाजार में उपलब्ध हो गई है अभी यह बुक अंग्रेजी में है, लेकिन नियाज खान ने दावा किया है कि चार महीने में महान ब्राम्हण नाम से यह किताब हिंदी में भी पब्लिश होगी.नियान खान ने बताया की उज्जैन धार्मिक और पवित्र नगरी है इसलिए उन्होंने इसके विमोचन के लिए महाकाल की नगरी उज्जैनी को चुना वही अपनी हिंदी में आने वाली किताब के लिए नियाज खान अभी से महान ब्राम्हण का विमोचन पवित्र नगरी काशी में कराने की तैयारी में है.