उज्जैन || भारत की सेना के द्वारा आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए शुरू किये गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित शहर के जनप्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए । यात्रा में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सीएम ने कहा कि भारत की सेना ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाए हैं, ये बदलते दौर का भारत है। धर्म पूछकर हत्या की, आतंकी चाहते थे कि हिंदू-मुस्लिम में हिंसा हो, लेकिन हमारे देश ने ऐसा नहीं होने दिया।
भारतीय सेना को सम्मान एवं भारत सरकार को धन्यवाद के लिए तिरंगा यात्रा शहीद पार्क से प्रारंभ टावर, ब्रिज होते हुए चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट से होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हुई फव्वारा चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए समाप्त होगी।
फ्रीगंज स्थित श्री अखंड ज्योति हनुमान मंदिर में दर्शन किये
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान फ्रीगंज स्थित श्री अखंड ज्योति हनुमान मंदिर पर दर्शन कर पूजन अर्चन किया और देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पूजन कर कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर विकास की नित नई ऊंचाइयां छू रहा है।


