उज्जैन || आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए उज्जैन पुलिस महानिरिक्षक के निर्देश और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर शहर की सभी पुलिस कालोनियों में साफ़ सफाई करवाई जा रही है |
बारिश में होने वाली जल भराव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नालो की साफ़ सफाई का काम किया जा रहा है | बुधवार को उज्जैन की चिमनगंज मंडी पुलिस कालोनी में नालो की सफाई करवाई गई |
पुलिस विभाग ने नगर निगम की टीम के सहयोग से शहर की सभी पुलिस कालोनियों में जल भराव को ध्यान में रखते हुए नालो की सफाई कार्य शुरू करवाया है | सूबेदार इंद्र प्रताप सिंह ने बताया की शहर की छ: पुलिस कालोनियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और इस दोरना बारिश को ध्यान में रखते हुए नालो को साफ़ किया जा रहा है ताकि बारिश में जल भराव की स्थिति ना उत्पन्न हो |