Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

उज्जैन की होटल में बुजुर्ग से सम्बन्ध बनाकर बनाया विडिओ : वायरल करने की धमकी देकर वसूले 24 लाख

उज्जैन/ इंदौर || मध्यप्रदेश के इंदौर में हनी ट्रेप का मामला सामने आया है इंदौर  के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय महिला ने 61 साल के बुजुर्ग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उज्जैन के एक होटल ले जाकर अश्लील वीडियो बना लिए | विडिओ को आधार बना कर महिला ने बुजुर्ग को ब्लेकमेल करना शुरू किया  विडिओ को  वायरल करने की धमकी देकर करीब 24 लाख रुपए हड़प लिए । ब्लेकमेलिंग से परेशान  पीड़ित ने आखिरकार  पुलिस की शरण ली, जिसके बाद इंदौर  पुलिस  ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर  महिला को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर  उसके बैंक खाते सील कर 19 लाख रुपए होल्ड करा दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक 22 मई को मदन सिंह (61), निवासी ग्राम बिचौली मर्दाना ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर किराए से विनीत जैन नामक व्यक्ति ग्रॉसरी स्टोर चलाता है, जहां आरोपी महिला कर्मचारी के तौर पर काम करती थी। स्टोर पर आते-जाते महिला ने उन्हें अपनी ओर आकर्षित किया और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।

उज्जैन की होटल में बनाए सम्बन्ध और वीडियो 

पीड़ित अधेड़ ने पुलिस को पूछताछ में बताया की दो साल पहले  दिसंबर 2023 में वह  महिला के कहने पर  उज्जैन  घूमने गया था इसके लिए उन्हें महिला ने ही  राजी किया और उनकी ही कार से दोनों उज्जैन पहुंचे। वहां एक होटल में रुककर महिला ने उनके साथ संबंध बनाए और चुपके से फोटो व वीडियो रिकॉर्ड कर लिए।

वीडियो वायरल करने की धमकी  और वसूले 24 लाख 

पीड़ित के  अनुसार महिला ने उज्जैन घुमने के दोरान ही होटल में चोरी चुपके से  फोटो-वीडियो बनाए और उसे हथियार बनाकर  बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह बार-बार उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी देती रही और इस दबाव में पीड़ित ने दो साल में करीब 24 लाख रुपए उसे दे दिए। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आखिरकार उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

भोले भाले लोगो को निशाना बतानी है महिला 

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी महिला पूर्व में भी कनाडिया थाने में एक युवक पर रेप का केस दर्ज करवा चुकी है, लेकिन बाद में कोर्ट में बयान बदलकर मामले से मुकर गई थी। उस मामले की जांच भी अभी जारी है।

Related posts

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया,गुजरात का नमक पंजाब का घी महाराष्ट्र का गुड तमिलनाडु का तील भी दिया

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो गैस सिलेंडर मिलेगा 500 रु में , महिलाओ के खाते में हर महीने आएँगे 1500 रु -कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री

jansamvadexpress

कांग्रेस से 3500 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड:सुप्रीम कोर्ट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा- लोकसभा चुनाव तक कोई एक्शन नहीं लेंगे

jansamvadexpress

Leave a Comment