Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

128 दिन की नर्मदा परिक्रमा यात्रा कर लौटे नागर का नगर में हुआ स्वागत

भोरासा निप्र नगर के नागर ब्राह्मण समाज के हार्डवेयर व्यापारी समाजसेवी कैलाश नागर ( गुरुजी) के मन में मां नर्मदा की परिक्रमा करने का मन बना और अचानक से उन्होंने अपना सामान उठाया और नर्मदा यात्रा पर निकल गए उन्होंने यह यात्रा चार-पांच माह 128 दिन में पूरी कर अपने ग्रह नगर भौरासा पहुंचे जहां पूरे नगर भर में नगर वासियों के द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया वही नागर पहले नगर के प्रसिद्ध श्री बाबा भवॅरनाथ जी मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा भवर नाथ जी महाराज व भगवान श्री मनकामेश्वर का पूजन अर्चन किया वही मंदिर प्रांगण से एक शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ पूरे नगर में निकाली गई जिसका नगर में नगर वासियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया इसी कड़ी रपट पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी ,भोरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, अशोक नागर, अभय नागर, रोहित जायसवाल, सुभाष नागर, मुकेश खत्री, नागेश कदम ,आदी लोगों के द्वारा स्वागत किया गया

Related posts

दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम किये तय

jansamvadexpress

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर खबर वायरल

jansamvadexpress

WWE में रेसलर सांगा उर्फ़ सोरव गुर्जर ने किये महाकाल दर्शन

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token