- 17 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा किया जाएगा सम्मानित
- 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के पुरुस्कार का एलान
उज्जैन : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के पुरुस्कार की घोषणा हो चुकी है जिसमे उज्जैन को मिला 3 से 10 लाख की श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार की घोषणा की गई है उक्त पुरुस्कार महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा 17 जुलाई 2025 को नयी दिल्ली में वितरित किया जाएगा, उक्त पुरुस्कार को लेने के लिए उज्जैन नगर पालिका निगम की और से महापोर , निगम सभापति और निगम आयुक्त दिल्ली जाएँगे , इस दोरान पुरुस्कार पाने वाले शहरो को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाकर ग्रुप फोटो किया जाएगा।
उज्जैन को देश में अपनी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी सफाई मित्रों को एवं इसमें कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं आयुक्त आशीष पाठक द्वारा बधाई दी गई है साथ ही नगर के समस्त नागरिकों को अपनी विशिष्ट सहभागिता से स्वच्छता सर्वेक्षण में इस उपलब्धि को दिलाए जाने पर आभार व्यस्त किया गया है।
सफाई कम्पनी ग्लोबल वेस्ट मेनेजमेंट ने निभाई सराहनीय भूमिका
उज्जैन को स्वछता में प्रथम पुरुस्कार दिलाने में घर घर से कचरा कलेक्शन करने वाली ग्लोबल वेस्ट मेनेजमेंट कम्पनी की भी सराहनीय भूमिका रही है ,उज्जैन के 54 वार्डो में गाड़ी के माध्यम से कचरा कलेक्शन की शुरुवात होने के बाद से गली मोहल्लो में कचरों के ढेर दिखना बंद हो गए है , इसके पीछे निजी कंपनी ग्लोबल वेस्ट की कचरा कलेक्सन की पालिसी है जो समय पर गली मोहल्लो से घर घर कचरा कलेशन का काम कर रही है |