Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking NewsUncategorizedअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान से बवाल, भाजपा ने किया पलटवार

नई दिल्ली || कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के घरेलू आतंकियों वाले बयान पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है। चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाए, जिसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया। इस दौरान भाजपा नेता अमित मालवीय और शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस को जमकर सुनाया।

संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस से ठीक पहले कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सवाल उठाए कि क्या हमले में शामिल आतंकी वाकई पाकिस्तान से आए थे? क्या इस बात के सबूत हैं? उन्होंने यह भी कहा कि हमले में घरेलू आतंकी भी हो सकते हैं। इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि वह हमेशा दुश्मनों की तरफदारी करती है और पाकिस्तान को क्लीन चिट देती है। पी. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा कि सरकार यह साफ नहीं कर रही कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने हमले के बाद क्या काम किया है।
आतंकियों की पहचान पर उठाया सवाल

इसी दौरान चिदंबरम ने ये भी कहा कि क्या उन्होंने(सरकार) आतंकियों की पहचान की है? क्या यह पक्का है कि वे पाकिस्तान से ही आए थे? इसके साथ ही चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान छिपाने का भी आरोप लगाया। चिदंबरम ने कहा कि जंग में दोनों पक्षों को नुकसान होता है। ब्रिटेन ने वर्ल्ड वॉर में रोजाना अपने नुकसान बताए। भारत को भी ऐसा करना चाहिए। सरकार सब कुछ छुपा रही है।

चिदंबरम ने पीएम मोदी को भी घेरा

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने पूछा कि जब पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं, रैलियों में भाषण दे सकते हैं, तो संसद में क्यों नहीं बोल रहे? चिदंबरम ने यह भी आरोप लगाया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा खुद भारत ने नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। क्या सरकार इस पर चर्चा से घबरा रही है?

Related posts

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के सह संस्थापक रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गिरफ्तार

jansamvadexpress

आज प्रदेश भर की कृषि उपज मंडी में मुहूर्त की खरीदी : एक दिन पहले ही किसान अनाज लेकर पहुंचे

jansamvadexpress

एवरग्रीन ग्रुप द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय मनाया बाल दिवस

jansamvadexpress

Leave a Comment