इंदौर || मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा शासित निगम परिषद को 25 साल पूरे हो गए। इसके साथ ही मौजूदा निगम परिषद को तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर इंदौर के सभी 85 वार्डों में निगम सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रोग्राम होंगे।
सभी 85 वार्डों में एक साथ होने वाले प्रोग्रामों में सीएम डॉ.मोहन यादव ऑनलाइन जुड़ेंगे। भाजपा के इस आयोजन की शुरुआत मंगलवार को शाम 6 बजे से होगी।
शहर के सभी जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, सुदर्शन गुप्ता, गोपी कृष्ण नेमा, आलोक दुबे, टीनू जैन सहित 85 प्रमुख वक्ता सभी वार्डों में निगम सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे।
महापौर पुष्य मित्र भार्गव के नेतृत्व में विगत 3 सालों की विकास यात्रा को विशेष रूप से प्रस्तुत करेंगे। इस प्रोग्राम में शाम 6 बजे वार्ड 50 में स्कीम नंबर 140 वर्ल्ड कप चौराहे पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव वार्ड स्तरीय प्रोग्राम में शामिल होंगे।