Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

बड़े गणेश के लिए आई देश विदेश से राखियां : अमेरिका, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों से भी बहनों ने भेजी राखियां

उज्जैन ||   उज्जैन में स्थित बड़े गणेश मंदिर पर हर साल की तरह इस बार भी परम्परा अनुसार भारत सहित  विदेशो से भी बहनों ने राखियां भेजी है, क्योकि देश भर में रीती रिवाज और महूरत के साथ   9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इसी भाव के साथ उज्जैन के प्रसिद्ध बड़े गणेश मंदिर में भगवान गणेश को भाई मानने वाली बहनों ने देश-विदेश से राखियां भेजी हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी भारत के अलग-अलग शहरों से लेकर अमेरिका, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों से भी भगवान गणेश के लिए राखियां भेजी गई हैं। हालांकि कुछ राखियां समय पर नहीं पहुंच सकीं, लेकिन देश के कई हिस्सों से आई राखियां उज्जैन में प्राप्त हो चुकी हैं। ये सभी राखियां पंडित व्यास के घर पहुंचाई गई हैं।

महाकाल मंदिर के समीप स्थित 15 फीट ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा को श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इसे ‘बड़े गणेश’ के नाम से जाना जाता है। पंडित व्यास ने बताया कि भक्त भगवान शिव को पिता और देवी पार्वती को माता मानते हैं और इसी मान्यता के तहत कई महिलाएं भगवान गणेश को अपना भाई मानती हैं।

Related posts

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का कहर : सिक्किम में आर्मी कैंप पर लैंडस्लाइड; 3 की मौत, 9 जवान लापता

jansamvadexpress

धार भोजशाला मामले में सुनवाई आज: इंदौर हाई कोर्ट में आज होगी मामले की सुनवाई

jansamvadexpress

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न

jansamvadexpress

Leave a Comment