Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

 पीएम मोदी ग्रीन मोबिलिटी से जुड़ी दो पहल का करेंगे उद्घाटन

 नई दिल्ली || प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज अहमदाबाद के हंसलपुर में एक कार्यक्रम में भारत के बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज अहमदाबाद के हंसलपुर में एक कार्यक्रम में भारत के बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का उद्घाटन करेंगे।तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का ये संयंत्र घरेलू विनिर्माण और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देगा। इससे अब 80 प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

उन्होंने अपने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘ भारत को आत्मनिर्भर और ग्रीन मोबिलिटी का केंद्र बनने की दिशा में आज का यह दिन विशेष है। हंसलपुर में आयोजित कार्यक्रम में, ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

उन्होंने आगे लिखा कि यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) भारत में निर्मित है और सौ से ज़्यादा देशों को निर्यात किया जाएगा। हमारे बैटरी इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए, गुजरात के एक संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन भी शुरू होगा।’

भारत में बने इन बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन का निर्यात यूरोप और जापान जैसे उन्नत बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में किया जाएगा। इस उपलब्धि के साथ भारत अब सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा। इन दो ऐतिहासिक विकास कार्यों के उद्घाटन के साथ भारत हरित परिवहन के वैश्विक केंद्र के रूप में उभरेगा। साथ ही ये पहल मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को भी आगे बढ़ाती है।

Related posts

कांग्रेस परिवार के साथ गद्दारी करने वाले सिंधिया को कांग्रेस के इर्द गिर्द भटकने भी नही देंगे -प्रेमचंद्र गुड्डू पूर्व सांसद

jansamvadexpress

ग्वालियर में व्यापारियों का आज धरना प्रदर्शन , शहर में व्यापारियों के साथ हो रही लूट की घटना से नाराज व्यापारी

jansamvadexpress

वर्ग विषय समाज के लड़कों द्वारा जैन साधु संत के साथ अशोभनीय घटना के विरोध में बदनावर सकल जैन श्री संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया

jansamvadexpress

Leave a Comment