Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

 भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लागू

नई दिल्ली: 27 अगस्त से भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लागू हो गया है। वही प्रधानमंत्री मोदी पहले ही साफ कह चुके है कि टैरिफ का असर चाहे जितना भी हो, सरकार किसानों, छोटे व्यापारियों और पशुपालकों के हितों की हर हाल में रक्षा करेगी।

भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज यानी, 27 अगस्त से 50% टैरिफ लागू हो गया है। वहीं पीएम मोदी  पहले ही साफ कह चुके हैं कि भारतीय सामान पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ का असर चाहे जितना भी हो, उनकी सरकार अपने किसानों, छोटे व्यापारियों और पशुपालकों के हितों की रक्षा हर हाल में करेगी। एक्सपर्ट्स का अनुमान है इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार को अपनी व्यापार नीति में बदलाव करना पड़ सकता है। सरकार को अमेरिका पर निर्भरता कम करने के लिए यूरोप, रूस या अन्य देशों में व्यापार बढ़ाना होगा। साथ ही भारत को अब चीन, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के बाजारों पर फोकस करना होगा।

अमेरिकी टैरिफ वृद्धि का देश की दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारत अपनी नीतिगत स्वतंत्रता बनाए रखते हुए, सुधारों एवं विविधीकृत व्यापार रणनीति के माध्यम से आत्मनिर्भर और रेजिलिएंट इकोनॉमी के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

राजबाड़ा सर्कल में स्वच्छ भारत अभियान आयोजित : राजबाड़ा क्षेत्र में सफाई भी की

jansamvadexpress

सचिन शर्मा होंगे उज्जैन के नए एसपी , सत्येन्द्र कुमार शुक्ल होंगे अब खंडवा एसपी

jansamvadexpress

पश्चिम रेलवे ने शुरू की अजमेर रतलाम विंटर ट्रेन : अजमेर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन शुरू

jansamvadexpress

Leave a Comment