उज्जैन || बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन शहर के अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे , यह उन्होंने करोड़ो रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया इस दोरान एक कार्यक्रम से लोटने के दोरान मुख्यमंत्री ने ढाबा रोड स्थित फेमस कचोरी की दूकान पर अचानक अपना काफिला रुकवा दिया
जिस दौरान काफिला यह से गुजर रहा था तब तेज बारिश भी हो रही थी लेकिन मुख्यमंत्री डॉ यादव काफिला रुकने के साथ ही कार का गेट खोल कर कचोरी की दूकान की और आगे बढ़ गए , यह नजारा देख सीएम सुरक्षा में लगे जवान छाता लेकर दौड़े |
ढाबा रोड पर स्थित कचोरी की दूकान पर जाकर मुख्यमंत्री ने कचोरी का स्वाद लिया इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के विधायक अनिल जैन कालुहेडा भी मोजूद थे |
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ यादव आम लोगो के बिच जाने के साथ ही छोटे व्यापारियों से खरीदी करने में विश्वास रखते है यही कारण है की अक्सर उनके ऐसे विडिओ वायरल होते जब वह आम लोगो से खरीदी करते है हाल ही में भोपाल के भदभदा ब्रिज से गुजरने के दोरान मुख्यमंत्री का एक महिला से भुट्टे खरीदकर खाने का विडिओ भी सामने आया था