इंदौर || तीन माह से फरार चल रहे लव जिहाद फंडिंग मामले के आरोपी पार्षद अनवर कादरी शुक्रवार को जिला कोर्ट में पेश हुआ। इस दौरान उसने अपनी दाढ़ी-मूंछ कटवाई हुई थी। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह नेपाल कैसे गया, वहां कहां-कहां रुका और क्यों उसने अपना हुलिया बदल लिया। इसके अलावा, पुलिस ने यह भी पता लगाया कि वह कैसे कोर्ट तक पहुंचा। पुलिस अब उन रास्तों की भी वेरिफिकेशन करेगी, जिनसे कादरी नेपाल गया था। आज पुलिस उससे कई अहम सवालों पर पूछताछ करेगी।
बता दें कि अनवर कादरी पर 40,000 रुपए का इनाम घोषित था, पुलिस को उसके 3 सितंबर तक के रिमांड का आदेश मिला है।
चेन्नई से केरल के एर्नाकुलम होते हुए ट्रेन से सिक्किम के सिलिगुड़ी पहुंचा। वहां से दार्जलिंग गया और कुछ दिन रुकने के बाद वापस सिलिगुड़ी आया। उसे पता चला कि नेपाल पास में है और वहां पुलिस उसे नहीं पकड़ पाएगी, इसलिए वह सिलिगुड़ी से नेपाल भाग गया।